संघर्ष के बाद मिली कामयाबी बदल देती है जीवन: प्रो. सुनील
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर के सभागार में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के नवप्रवेशी छात्रों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा और विशिष्ट अतिथि स्वाति वालिया एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील ठाकुर रहे। सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके बाद केंद्र के समन्यवक और अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार ने मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। बतौर विशिष्ट अतिथि स्वाति वालिया जिनका चयन हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है, उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि संघर्ष चाहे जितना बड़ा हो, हमे अपना धैर्य नहीं छोडऩा चाहिए। यह धैर्य ही है, जो आपको सफलता के शिखर पर ले जाता है। वहीं मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा से प्रयासरत रहा है कि विद्यार्थी अपने सपनों का साकार करें। वहीं, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील ठाकुर ने कहा कि संघर्ष के बाद मिली कामयाबी छात्र के जीवन में बड़ा बदलाव लाती है। समय लगता है लेकिन जब मेहनत रंग लाती है तो वो संघर्ष बहुत अच्छा लगता है। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. सचिन उपमन्यु, डॉ. अंकिता, डॉ. रीना और डॉ. राजकिशोर सिंह उपस्थित रहे।