नए सत्र के शुभारंभ पर डीएवी सी.पी.एम. मंडी में वैदिक हवन का आयोजन
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी में नए सत्र 2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर वैदिक हवन का आयोजन किया गया। इस पवित्र अनुष्ठान के संबंध में प्रधानाचार्य के.एस. गुलेरिया ने बताया कि डीएवी संस्थान की परंपरा के अनुसार किसी भी नए कार्य की शुरुआत वैदिक हवन से की जाती है। इसी परंपरा का पालन करते हुए, विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और समृद्धि की कामना के साथ इस यज्ञ का आयोजन किया। इस हवन के ब्रह्मा आचार्य वेद मित्र शास्त्री रहे। उनके मार्गदर्शन में पूरे विद्यालय परिसर में वेद मंत्रों और गायत्री मंत्रों की गूंज सुनाई दी, जिससे वातावरण आध्यात्मिक और भक्तिमय हो गया। हवन कुंड की पवित्र अग्नि ने पूरे विद्यालय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर आचार्य जी के माध्यम से परम पिता परमात्मा से विद्यालय और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई। प्रधानाचार्य गुलेरिया ने अपने संबोधन में आशा व्यक्त की कि इस नए सत्र में शिक्षक और विद्यार्थी पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस पावन यज्ञ में प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों ने आहुति अर्पित कर सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।