पंडोह जरल कॉलोनी के पास बेसहारा गाय को मारी ट्रक ने टक्कर
मंडी जनपद के पंडोह शहर में बेसहारा पशुओं की भरमार है। सड़क पर दर्जनों गाय बैल रात दिन घूमते रहते हैं। प्रशासन इनकी कोई सुध नहीं लेता है, वहीं सोमवार को गाडी की टक्कर से गाय घायल हो गई है। ट्रक ड्राइवर गाय को घायल करके करके वहां से भाग गया। गाय की दोनों टांगें टूट गई है। बजरंग दल के सदस्यों को इसकी सूचना दी गई। बजरंग दल के सदस्यों ने प्राथमिक उपचार दे दिया, लेकिन गाय खड़ी नहीं हो पा रही है। घायल गाय को रती बल्ह गौसदन में छोड़ा गया। समाजसेवी सौरभ गुलरिया ने बताया कि इसका इलाज भंगरोटू हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा किया जाएगा।