हिमपात से एक दर्जन से अधिक लिंक रोड बंद
चंबा जिले के ऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर भारी बर्फबारी तथा नीचे क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली, जिससे क्षेत्र में प्रचंड ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में एक बार फिर से सैलानियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बर्फबारी से जहां चंबा मार्ग प्रभावित हुआ है तो वहीं डलहौजी-खजियार मुख्य मार्ग पर भी फिसलन से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। उधर, पांगी घाटी का भी संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। वहीं, भरमौर में वीरवार सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और पहाड़ी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बर्फबारी के बाद भरमौर के ऐतिहासिक 84 परिसर में करीब एक फुट तक ताजा बर्फबारी हुई है तो वहीं पर यहां के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी सारा दिन जारी रही। पांगी में भी भारी बर्फबारी होने के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। भारी बर्फबारी के चलते यहां पर सामान्य जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया। मणिमहेश, डल झील, कुगति, कंवारसी व होली में 1 फुट से लेकर डेढ़ फुट तक ताजा बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी के कारण जनजातीय क्षेत्र पांगी का संपर्क शैष विश्व से पूरी तरह कट गया। ताजा बर्फबारी के बाद यहां के एक दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं। भारी बर्फबारी के चलते यहां पर कई जगह बिजली व पानी का संकट भी खड़ा हो गया है। हालांकि प्रशासन की ओर से सभी विभागों को अलर्ट पर रहने की निर्देश दे दिए हैं। प्रशासन में भी आवश्यक होने पर ही लोगों से घरों से बाहर निकलने की अपील की है। मौसम विभाग ने भी 2 दिन का अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन तक क्षेत्र में प्रचंड ठंड पडऩे के आसार हैं। सुबह से ही हो रही बर्फबारी के कारण किसान और बागवान काफी खुश दिखे हैं। सीजन की तीसरी बर्फबारी का लोगों ने स्वागत किया है।