कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 20 टीमें पंजीकृत
झंडूता विधानसभा क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ-3 के तहत सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह प्रयागराज में महाकुंभ के आगाज के चलते धार्मिक व अध्यात्म के रंग में भी रंगा नजर आया। शिवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल झंडूता में कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर विधायक जीतराम कटवाल ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों व अन्य लोगों को खेल महाकुंभ के साथ ही 144 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद दुर्लभ संयोग वाले प्रयागराज महाकुंभ की बधाई व शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल प्रयागराज महाकुंभ के भव्य आयोजन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। विश्व का यह सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन और सनातन का सबसे बड़ा समागम उन्हीं के प्रयासों से संभव हो पा रहा है। 45 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में भारत समेत 183 देशों के लगभग 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। यह सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है। जीतराम कटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। यह संकल्प विकसित भारत यंग लीडर्स की सहभागिता से ही पूरा किया जा सकता है। प्रधानमंत्री प्रत्येक देशवासी को स्वस्थ व खुशहाल भी देखना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत की है। सांसद खेल महाकुंभ भी इसी मुहिम का हिस्सा है। युवा पीढ़ी को स्वस्थ और तंदरुस्त बनाने में ऐसे आयोजन अहम भूमिका निभा रहे हैं। आने वाले समय में देश की बागडोर युवाओं को ही संभालनी है। उन्हें यह जिम्मेदारी निभाने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह विकसित भारत का संकल्प लेकर पूरे जोश से आगे बढ़े। युवा एक कदम चलेंगे तो देश हजार कदम बढ़ेगा। जीतराम कटवाल ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के प्रति युवाओं का रुझान लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में कई प्रतिभाएं छिपी हैं। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाकर आगे बढऩे का अवसर मिल रहा है। इस बार कबड्डी प्रतियोगिता के लिए झंडूता क्षेत्र की 20 टीमों का पंजीकरण हुआ है। बिलासपुर समेत हिमाचल के कई खिलाडिय़ों ने खेल जगत में बड़ा नाम कमाने के साथ ही ऊंचा मुकाम हासिल किया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि सांसद खेल महाकुंभ भी गांवों की प्रतिभाओं का भविष्य उज्ज्वल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस मौके पर झंडूता भाजपा मंडल अध्यक्ष रसम सिंह चंदेल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शैलजा शर्मा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज चंदेल तथा रचना आदि साथ थे।