ट्रक मालिक से नकदी और चाबियां लूटने का एक और आरोपी गिरफ़्तार
पुलिस थाना परमाणु की टीम ने हिमाचलहरियाणा सीमा पर मंडी निवासी ट्रक मालिक से नकदी व ट्रक की चाबियां लूटने की वारदात में संलिप्त एक अन्य आरोपी रणजीत (22) पुत्र मोहन निवासी गुमला झारखंड को तकनीकी विश्लेषण और जांच के आधार पर परमाणु से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पाया गया है कि यह आरोपी अपने माता-पिता, जो एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करते हैं, के साथ पिछले काफी समय से परमाणु में ही रहता है तथा कोई भी काम-धंधा नहीं करता है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके इसका 4 दिन पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया है। इसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। अभियोग का अन्वेषण जारी है गिरोह के एक सदस्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें मंडी के करसोग निवासी हिमेंद्र कुमार ने परवाणू पुलिस थाने में दी गई तहरीर में 15 जनवरी को बताया था कि वह अपने अपने ट्रक संख्या एचपी 07ई-5768 को लेकर तत्तापानी से हरियाणा के कालका स्थित चरनियां में ईंट खरीदने के लिए जा रहे थे, तो दिन में सवा 12 बजे के लगभग जब यह टिपरा के नजदीक हिमाचल की सीमा में लघुशंका के लिए रुके। इसी दौरान 2 लड़के पहले एक बाइक नंबर एचआर 49 के-9706 पर सवार होकर उनके पास पहुंचे। देखते ही देखते इसी समय सड़क के किनारे अपनी बाइक के साथ खड़े दो अन्य लड़के भी इनके ट्रक के पास आ गए। इनमें से दो लड़कों ने हिमेंद्र को धक्का मारकर पकड़ लिया व अन्य दो ने गाड़ी के अंदर रखे इनके पर्स से 12,400 रुपए निकाल लिए। इस बीच युवकों ने ट्रक की चाबी निकाल ली।