डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक - एल.आर.वर्मा
उन्होंने कहा कि संस्थान में लगने वाले सभी प्रशिक्षण शिविरों की समय पर पात्र युवाओं को जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाया जाये। उन्होंने कहा कि यह संस्थान स्वयं रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अग्रणी एवं प्रशंसनीय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने बैंकों से सरकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को उदारपूर्वक ऋण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
एल.आर.वर्मा ने वार्षिक ऋण योजना 2024-25 के अंतर्गत दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में हुई प्रगति की समीक्षा, शहरी आजीविका मिशन तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन धन योजना व प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम की सितंबर, 2024 तक की समीक्षा भी की।
उन्होंने कहा कि जब भी आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है तो सभी विभाग अपने विभाग की स्वरोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षुओं को प्रदान करना सुनिश्चित बनायें।
यूको आरसेटी की निदेशक अमिता शर्मा ने बताया कि यूको आरसेटी द्वारा गत तीन माह के दौरान दिसंबर 2024 तक 362 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
एलडीएम सनोज कुमार ने बैठक का संचालन किया और यूको आरसेटी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सभी बैंकों से यूको आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार हेतु उदारता और सरलता से ऋण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
बैठक में आरबीआई शिमला से तरुण चौधरी, एजीएम नाबार्ड बिक्रमजीत सिंह, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र डॉ. ठाकुर भगत, सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।