खैरी मुख्य मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त, बच्ची की मौत
रविवार सुबह 10 बजे करीब बनीखेत-खैरी मुख्य मार्ग पर स्थित दुलार गांव में एक मारुति कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक 8 साल की मासूम बच्ची की मौत तथा अन्य सवार के गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिल्वर रंग की मारुति ऑल्टो कार नंबर जेके 08पी 6770 जो सुबह करीब 10 बजे अनियंत्रित होकर 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में दो पुरुष, एक महिला और पांच बच्चे सवार थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस सेवा भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने 8 वर्षीय बच्ची बॉबी रानी पुत्री सुरेश कुमार निवासी गांव खजूरा, तहसील बसोहली, जिला चंबा को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया।
घायलों में ये रहे शामिल
घायलों में बारह वर्षीय मीना देवी, साठ वर्षीय काकू राम, पांच वर्षीय मानसी, तेरह वर्षीय अंकिता सात वर्षीय उर्वी, चौवन वर्षीय गुड्डी देवी और पच्चीस वर्षीय रघुनंदन शामिल हैं।
पीडि़त परिवार को दी फौरी राहत
तहसीलदार रमेश चौहान ने अस्पताल पहुंचकर पीडि़त परिवार को पच्चीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान करने की घोषणा की और कहा कि घायलों के उपचार के लिए भी नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी। उधर एसपी चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।