बच्चों ने आपदा से बचने के सीखे गुर
एनडीआरएफ टीम 14 वीं वाहिनी जसूर, नूरपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में आपदा संबंधी विशेष शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने आपदा से बचने के विभिन्न तरीके सीखे। टीम कमांडर अशोक रमोला ने बच्चों को संबोधित करते हुए आपदाओं के संबंध में विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करवाई व विभिन्न आपदाओं के समय हमें धैर्य से काम लेना चाहिए और भगदड़ से बचना चाहिए। इस प्रकार से विभिन्न जानकारियां देते हुए उनकी टीम द्वारा विभिन्न विकट परिस्थितियों को नाटकीय ढंग से प्रदर्शित किया गया ताकि बच्चों को सही व वास्तविक जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके । टीम में रविंद्र, सूरज ,विक्रम व 16 और अन्य जवानों ने बेहतरीन जानकारी बच्चों के साथ सांझा की । विद्यालय परिवार की तरफ से उपप्रधानाचार्य डॉक्टर तिलक धर्माणी ने टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बच्चों से यह आह्वान किया कि जो कुछ भी बेहतरीन जानकारी हमें एनडीआरएफ टीम द्वारा उपलब्ध करवाई गई उसे सही तरीके से समझ कर हमें विकट परिस्थितियों में उनका प्रयोग करना चाहिए।