भाई दूज का पर्व आज जोगिंद्रनगर में मनाया जाएगा: बहनें करेंगी भाइयों का तिलक
जोगिंद्रनगर में भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है, जिसमें बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। शारदा ज्योतिष निकेतन की ज्योतिषाचार्य विभा शर्मा ने बताया कि भाई दूज का त्यौहार इस वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जा रहा है। द्वितीया तिथि आज रात 8:21 बजे से शुरू होगी और 3 नवंबर को रात 10:05 बजे तक रहेगी। भाई दूज के अवसर पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त आज दोपहर 1:10 बजे से लेकर 3:21 बजे तक रहेगा। इस समय के दौरान बहनें अपने भाइयों का तिलक कर उन्हें प्रेमपूर्वक आशीर्वाद देंगी। इस पर्व के साथ-साथ परिवारों में विशेष पकवान भी बनाए जाते हैं, और भाई अपनी बहनों को उपहार देकर इस दिन को खास बनाते हैं। भाई दूज का यह त्योहार जोगिंद्रनगर के लोगों के लिए खुशियों और प्यार का संदेश लेकर आएगा।