किन्नौर के चीन सीमांत कौरिक में माईनस 23 डिग्री सेल्सियस में कर रहे काम, ठंड में हो रहे जाम, BRO नहीं दें रहा सुविधाएं -बिहारी लाल सेवगी
किन्नौर के चीन सीमांत कौरिक में बर्फबारी के बाद तापमान माईनस 23 से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर रहा है। इस बीच BRO के अंतर्गत रखे गए दिहाड़ी मजदूर ठंड में ठीठुर कर काम करने पर मजबूर हुए है। और जान जोखिम में डालकर BRO के काम कर रहे है। यह बात इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल सेवगी ने रिकांग पिओ में प्रेस वार्ता के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि किन्नौर ज़िला कि ज़िला के अंदर कौरिक, मलिंग नाला, पोवारी से लेकर चीन सीमांत क्षेत्रों की ओर जाने वाले अन्य सड़क की मेंटेनन्स, नई सड़को के निर्माण कार्य में सबसे अधिक योगदान अगर है तो वह दिहाड़ी मजदूरों का है जिनके लिए BRO में कोई नियम व कायदे नहीं बने है। और दिहाड़ी मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि BRO में काम कर रहे हजारों की संख्या में दिहाड़ी मजदूरों को माईनस तापमान में बिना बुनियादी सुविधाओं के काम करना पड़ रहा है। जिसमें जैकेट, जुराब, टोपी व रहने के लिए प्रिफेब्रिक घर व सर्दियों में ठंड से बचाव हेतू केरोहीटर, केरोसिन व ईंधन भी नहीं दिया गया है। जिसकारण दिहाड़ी मजदूर ठंड में ठीठुर कर स्वयं निर्मित पत्थरो के कच्चे मकानों में रहकर परेशानियों का सामना कर रहे है। लेकिन BRO के अधिकारी इस विषय को लेकर बेसुध है। उन्होंने कहा कि हालहि में बीआरओ के दिहाड़ी मजदूरों की इन सभी समस्याओ को लेकर इंटक के पदाधिकारियों के एक दल ने केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी से भी मुलाक़ात की व मंत्री ने बीआरओ के दीपक प्रोजेक्ट के इंजिनियर इन चीफ को इस विषय पर गंभीर होने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश उच्च न्यायलय में भी इंटक ने BRO के मजदूरों के समस्याओ को लेकर दरवाजा खटखटाया था जिसपर न्यायलय ने मजदूरों को फिलहाल अग्रिम राहत देते हुए BRO को मजदूरों की मांग व समस्याओ को निपटारा करने के आदेश दिए है। बिहारी लाल सेवगी ने कहा कि BRO में कार्यरत दिहाड़ी मजदूरों के साथ BRO के रेगुलर मजदूरों के मध्य भेदभाव किया जा रहा है क्योंकि दिहाड़ी मजदूरों को वर्ष में केवल तीन छुटियां दी जा रही है व रेगुलर मजदूरों को सरकार के तय वार्षिक सरकारी व BRO संगठन के नियमों अनुसार अधिक छुट्टियां दी जा रही है। जिसकारण दिहाड़ी मजदूरों को दिक्क़ते पैश आ रही है।इस दौरान उनके साथ इंटक के जिलाध्यक्ष मानचंद नेगी व अन्य भी मौके पर मौजूद रहे है।