बिलासपुर अस्पताल में आए दिन खराब हो रही एक्स-रे मशीन
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में आए एक्स-रे सुविधा सुचारु रूप से मिलना यह अब मुश्किल हो गया है। यहां पर आए दिन एक्स-रे मशीन खराब हो रही है, इस मशीन के सॉफ्टवेयर में आए दिन कुछ न कुछ खराबी आ रही है, जिससे यहां पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, यह सब शिकायतें अब चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह के पास भी पहुंच रही है। ऐसे में इन शिकायतों को लेकर बुधवार को चिकित्सा अधीक्षक ने संचालक कंपनी के कर्मचारियों की खूब क्लास ली है। यहीं नहीं, अस्पताल प्रशासन संचालक कंपनी को बतौर एक पत्र भी लिखने जा रहा है, जिसमें सख्त रूप से यह बोला जा रहा है कि अगर इसी तरीके से एक्स-रे मशीन खराब होती रही तो फिर उक्त संचालक कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि आए दिन अस्पताल में एक्स-रे सुविधा बंद हो रही है और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खबर की पुष्टि चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह ने की। एक्स-रे मशीन के सॉफ्टवेयर में आए दिन कुछ न कुछ दिक्कत आ रही है। जिसके कारण यहां पर आए दिन एक्सरे सुविधा बंद हो जा रही है। गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में जुखाम और बुखार के अधिक मरीज जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। वहीं, अधिकतर ऐसे मरीजों की जांच छाती के एक्स-रे के बाद ही की जाती है। लेकिन बिलासपुर अस्पताल में खराब पड़ी एक्स-रे मशीन के चलते मरीजों को निजी लैब में जाना पड़ रहा है। बिलासपुर जिला के झंडूता, नयना देवी के क्षेत्रों से पहुंचे संदीप, विकास, दुर्गी देवी, गौरी शर्मा, उज्वला, मंदीप व अन्य मरीजों ने बताया कि वह अपना ईलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल आए हुए थे। यहां पर एमडी विशेषज्ञ ने उन्हें एक्स-रे करवाने के लिए कहा, लेकिन यहां पर एक्स-रे न होने की वजह से वह निजी लैब से एक्स-रे करवाकर आए तो तब तक चिकित्सक के पास उनका नंबर काफी पीछे चला गया था। मरीजों का कहना है कि यहां पर वह सुबह से अस्पताल में आ जाते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा चैलेंज उनके लिए पर्ची बनाना होता है, उसके बाद चिकित्सक तक पहुंचना ही बहुत बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते यहां पर नंबर काफी देर बाद पड़ता है। ऐसे में अगर अस्पताल में ही सारी सुविधाएं न मिले तो फिर उनको चिकित्सक के पास जांच करवाने में काफी दिक्कतें होती है। अस्पताल में हर दूसरे दिन खराब एक्स-रे मशीन की वजह से सैकड़ों मरीजों को निजी लैब में जाकर एक्स-रे करवाने पड़ रहे हैं। उधर, इस संदर्भ में जब चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर क्रसना कंपनी को पत्र लिखा जा रहा है। फोन के माध्यम से भी उनको अवगत करवाया गया है। आए दिन मशीन खराब होने की शिकायतें आ रही है, जिसके बाद कंपनी को सख्त आदेश जारी किए हैं कि इस मशीन को सुचारू रूप से चलाए जाए। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए अस्पताल प्रशासन कार्यरत हैं।