साल में चार बार होगी किसान कांग्रेस की बैठक
हिमाचल किसान कांग्रेस जिला चंबा इकाई की त्रैमासिक बैठक जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की याद में दो मिनट का मौन रखने के उपरांत मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक में सभी पदाधिकारी की उपस्थिति आवश्यक होगी और बैठक जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्तूबर माह में आयोजित होगी। इसकी सूचना 15 दिन पूर्व सभी पदाधिकारियों को जिला सचिव सुरेश कुमार द्वारा दे दी जाएगी और अनुपस्थित पदाधिकारी स्वत: ही पदभार मुक्त समझे जाएंगे। इसकी सूचना प्रदेश किसान कांग्रेस के अतिरिक्त संबंधित जिला अधिकारियों को भी दे दी जाएगी। पदाधिकारी रत्न चंद सचिव व अमर सिंह संगठन सचिव ने कृषि विभाग द्वारा किसानों को उनकी मांग के अनुरूप विशेष कर सलूणी क्षेत्र में आलू और मटर के बीज की उपलब्धता न कर पाने पर रोष व्यक्त किया है। इस पर कृषि विभाग को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। चंद्र मोहन ने प्रस्ताव रखा कि उद्यान विभाग से आग्रह किया जाए कि अच्छी किस्म के सेब के पौधे किसानों को उपलब्ध करवाए, ताकि बागवानी की तरफ किसानो का रुझान बढ़े। इसके अतिरिक्त मीटिंग में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जलाने की लकड़ी के कटान पर लगाए प्रतिबंध को तुरंत हटाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिला सचिव सुरेश कुमार ने प्रस्ताव रखा कि भरमौर विधानसभा के अंतर्गत दुर्गठी के गांव घुडैठ में बिजली का 33केवी सब-स्टेशन स्थापित किया जाए। सामान्य बिजली की आपूर्ति होने से पंचायत रूहणूकोठी, जगत,सल्ली, औरा, दुर्गठी, कूंर के स्थानीय कृषकों को लाभ मिलेगा। हिमाचल किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कुमार ने प्रस्ताव पारित किया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नकरोड़ में भी उपतहसील खोली जाए, ताकि मिड चुराह क्षेत्रवासी राजस्व संबंधित कार्य सुगमतापूर्वक कर सकें। इसके अतिरिक्त जनजातीय क्षेत्र के अतिरिक्त पिछड़ा क्षेत्र और आकांक्षी जिला चंबा में सरकार द्वारा किसानों के लिए नौ तोड़ भूमि व्यवस्था कार्य क्रम की मंजूरी दी जाए, ताकि किसान संबल हो सके। कैबिनेट मे बीपीएल के लिए आय सीमा बढ़ाकर डेढ़ लाख करने, कैंसर पीडि़त और महिला मुखिया वाले परिवार को शामिल करने के फैसले का गरीब परिवार के लिए सरकार के गहन संवेदनशील कदम का स्वागत किया है।