रक्तदान शिविर से समाजसेवा में निभाई भागीदारी
देवभूमि अद्वैता हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऊना ने अपनी पहली ओपीडी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस सामाजिक पहल के माध्यम से अस्पताल ने समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ हॉस्पिटल के फाउंडर्स और डायरेक्टर्स डॉ. हरजिंदर सिंह एवं श्रीमती मोनिका सिंह ने किया। इस अवसर पर ऊना के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स डॉ. विशाल (नेत्र विशेषज्ञ, विशाल आई हॉस्पिटल), प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. हेमराज शर्मा, देवभूमि अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. ताहिर सलीम भट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ. तेजस्वी एम, और एमडी मेडिसिन डॉ. शैलेंद्र रावल उपस्थित थे। उन्होंने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। हरजिंदर सिंह ने इस मौके पर अस्पताल शुरू करने की सोच, उसके निर्माण से लेकर इस एक वर्ष की यात्रा के बारे में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस तरह से अस्पताल ने मरीजों की सेवा में एक साल का सफर तय किया और लोगों का भरोसा जीता। इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के ब्लड बैंक की 5 सदस्यीय टीम ने अपनी सेवाएं दीं। फाउंडर डायरेक्टर ने कुछ विशेष मरीजों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने अस्पताल में इलाज कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। ऊना की ब्लड टीम लवीश और रमन को सराहनीय कार्य जो वे लगातार ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन करके करते है, उन्हें भी सम्मानित किया। डॉ. हरजिंदर सिंह ने अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और सपोर्ट टीम का धन्यवाद किया, जिन्होंने पूरे वर्ष मरीजों की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया। अस्पताल की डॉक्टर्स एवं मैनेजमेंट टीम ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में मोनिका सिंह ने सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।