निगम की बस दुर्गेठी के समीप हांफी, यात्री हुए परेशान
चंबा-भरमौर मार्ग पर एचआरटीसी बसों के बीच रास्ते में हांफने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस मार्ग पर आए दिन कहीं न कहीं बीच रास्ते में ही सरकारी बस सेवा बीच रास्ते में ही हांफ रही है। प्रबंधन द्वारा पहाड़ी रूट्स पर पुरानी व खटारा बसों के भेजने के कारण सवार यात्रियों को भी काफी परेशानियों का कामना सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी निगम की एक बस दुर्गेठी के समीप बीच रास्ते में ही हांफ गई। जिसके कारण इस बस में सवार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी इस मार्ग पर आए दिन बीच रास्ते में ही निगम की बसें बीच रास्ते में ही खड़े होने के मामले सामने आ चुके हैं। इसको लेकर कई बार लोगों ने बीच रास्ते में बसे खड़ी होने के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। बारबार शिकायत करने के बाद भी निगम द्वारा यहां पर लगातार पुरानी व खटारा बसें भेजने का सिलसिला जारी है जिसका खामियाजा यहां पर सवारियों को उठाना पड़ रहा है, तो वहीं पर लगातार बीच रास्ते में ही बसे खराब हो जाने के कारण निगम की साख भी दांव पर लग रही है।