महामाया श्रीबाला सुंदरी मंदिर में पहले नवरात्रि को 40 हजार ने माता के किए दर्शन,16 लाख नगदी की भेंट
उत्तर भारत के प्रसिद्ध महामाया श्रीबाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 40 हजार भक्तों ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भक्तों ने माता को 16 लाख 49 हजार 700 रुपए भेंट किया। इसके साथ ही भक्तों ने 13 ग्राम सोना, 7 किलो 150 ग्राम चांदी और तीन पुराने चांदी के सिक्के भी अर्पित किए। रविवार तड़के पांच बजे से ही हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल सहित अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने शुरू हो गए थे। सुबह से ही जो लाइनों का दौर शुरू हुआ वह देर रात तक जारी रहा। जिला सिरमौर के कार्यकारी उपायुक्त एलआर वर्मा और जिला सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पूजा अर्चना के साथ त्रिलोकपुर मंदिर में आयोजित होने वाले 15 दिवसीय चैत्र नवरात्र मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शौचालय, पीने के पानी और पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही जगह-जगह मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर न्यास और अनदान कर्ता भक्तों ने श्रद्धालुओं के भंडारों का आयोजन भी किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 300 से अधिक होम गार्ड व पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात हैं।