विद्यार्थियों ने जाने सड़क सुरक्षा के नियम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगाली में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा जगजीत आजाद मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पूजा देवी मौजूद रही। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर डीएसपी डलहौजी व उपस्थित अधिकारीगण ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और सड़क पर चलते हुए हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी जानकारी भी प्रदान की गई। मुख्यातिथि महोदय ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने पर जोर दिया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संदीप राज राठौड़ ने सभी महानुभावों का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर धन्यवाद किया ।