खुले में कूड़ा फेंकने पर लगेगा 2 हजार जुर्माना
अब अगर आपने शहर के किसी भी कोने पर खुले में कूड़ा फैंका तो नगर परिषद बिलासपुर आपका चालान कर सकती है। शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नगर परिषद ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है। नगर परिषद बिलासपुर ने शहर के डियारा सेक्टर, रौड़ा सेक्टर, निहाल, कोसरियां, गुरुदारा माॢकट व अन्य स्थानों पर साइन बोर्ड लगा दिए हैं, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है, अगर कोई कूड़ा फेंकता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नगर परिषद कार्रवाई करेगी साथ ही 500 रुपए से लेकर 2 हजार तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा। आपको बता दें कि शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए है। वहीं, खासकर उन स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं, जिन स्थानों पर खुले में लोगों द्वारा कूड़ा फैंका जाता था। गौरतलब है कि नगर परिषद बिलासपुर द्वारा काफी सालों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना शुरू की गई है। ऐसे में प्रतिदिन नप की गाडिय़ां सुखा और गीला अलग-अलग से कूड़ा उठाती है, लेकिन शहर के कुछ घर अभी ऐसे भी हैं तो इस योजना के तहत कूड़ा नहीं देते हैं और रात में वह खुले में कूड़ा फैंक रहे हैं। नगर परिषद के पास इस तरह की काफी शिकायतें आ रही है। ऐसे में इन सभी शिकायतों का निवारण करने के लिए नप ने यह सख्त कदम उठाए हैं, ताकि शहर को साफ सुथर बनाया जा सकें।
आप कैमरे की नजर में हैं
शहर की बात करें तो नप द्वारा दर्जनों सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ताकि प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सकें। अब कूड़ा की समस्या को लेकर यह कैमरे काफी कारगार भी सिद्ध होंगे।
नगर परिषद ने अपनी डंपिंग साइट की चिन्हित
नगर परिषद ने डंपिंग साइट भी चिन्हित कर ली है, जिसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नई डंपिंग साइट भी शुरू हो जाएगी। अभी तक डंपिंग साइट न होने के चलते नप को सुखा कूड़ा अपने ही प्रांगण में एकत्रित करना पड़ रहा हैं, लेकिन नप के अधिकारियों का कहना है कि यह सूखा कूड़ा जल्द ही सीमेंट कंपनियों में भेजा जाएगा, ताकि नप प्रांगण साफ-सुथरा रहेगा।
चालान करने के आदेश जारी
नप अधिकारियों का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई चालान नहीं किया गया है, लेकिन शिकायतें अधिक मिलने की वजह से नप ने यह चालान करने को लेकर आदेश जारी किए हैं। ताकि खुले में कूड़ा फैंकने वालों के खिलाफ सक्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकें।