विकासात्मक कार्यों को समय पर पूरा करें संबंधित विभाग
जिला लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त काजा के सम्मेलन कक्ष में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जनजातीय विकास कार्यक्रम योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित 40 करोड़ 64 लाख रुपए का बजट अनुमोदित किया गया। उन्होंने कहा कि स्पीति में विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाए जा रहे विकासात्यक परियोजनाओं व जन कल्याणकारी कार्यों को गति प्रदान कर समय पर पूर्ण किया जाए। इस दौरान लंबित पड़े विभिन्न विकासत्मक कार्यों पर गहनता से विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के माध्यम से स्पीति में विभिन्न विकासात्मक कार्य व योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनसे संबंधित विभागीय अधिकारी समय-समय पर जमीनी स्तर पर पहुंचकर कार्य का जायजा लें, ताकि स्पीति घाटी के लोगों को वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों व योजनाओं का लाभ मिल सके। विधायक ने बीआरओ सहित सभी विभागों के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर विकासात्मक कार्य करने को कहा, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने सीमा सड़क संगठन को सड़क से बर्फ हटाने के उपरांत मिट्टी आदि लगाने को कहा, ताकि जनता को यातायात संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
लोक निर्माण विभाग को सड़कों को दुरुस्त रखने के निर्देश
विधायक ने सर्दी के मौसम के दौरान लोक निर्माण विभाग को सड़कों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा विशेष कर दूरदराज के क्षेत्रों में संपर्क सड़कों को दुरुस्त रखने को कहा, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिले। इसके अलावा उन्होंने विभाग द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन भवनों पर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा की और गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर बल दिया।
काजा व ताबो में सीवरेज निर्माण संबंधी कार्यों में लाएं तेजी
विधायक ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के जिन स्थानों में सर्दी के दौरान पेयजल की समस्या होती है, वहां पर आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने जल शक्ति विभाग को काजा व ताबो में सीवरेज निर्माण संबंधी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश किए। उन्होंने बिजली बोर्ड को क्षेत्र में चल रहे बिजली संबंधित कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।