2 से 16 फरवरी तक पांच गांवों में होंगी बिच्छू नाटक की प्रस्तुतिया
रंगमंच को गांव-गांव तक जोडऩे के उद्देश्य से स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन 'रंगमंच गांव गांव-आंगन आंगन' की अवधारणा को विकसित करने के उद्देश्य से अपनी नई हास्य नाट्य प्रस्तुति 'बिच्छू' के मंचन फरवरी माह में करने जा रही है। विश्व विख्यात नाटककार मौलियर द्वारा लिखित इस नाटक का हिमाचली रूपांतरण व निर्देशन केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी के बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार एवं हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर द्वारा किया गया है। केहर का कहना है कि गांव-गांव के युवाओं का रूझान रंगमंच की तरफ मोडऩे के उद्देश्य से इस हास्य नाटक का मंचन अलग-अलग गांवों में कर रहे हैं, ताकि समाज के भीतर हम भी युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से हटाने में अपनी इस विधा के माध्यम से योगदान दे सकें। रंगमंच गांव-गांव आंगन-आंगन की इस पहली कड़ी में 2 से 16 फरवरी तक पांच गांवों में नाटक की प्रस्तुतियां की जाएंगी।