गगल से इंडिगो के 6, स्पाइस जेट के 3 और एयर इंडिया का एक विमान देगा सेवाए
30 मार्च से कांगड़ा एयरपोर्ट पर 10 विमान अपनी सेवाएं देंगे। जानकारी देते हुए कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह व सुरक्षा सिक्योरिटी सब-इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के साथ शुक्रवार को स्थानीय पत्रकारों के साथ एक बैठक की। बैठक में धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 30 मार्च से नई विमान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं जिनमें से 6 विमान इंडिगो और तीन विमान स्पाइसजेट और एक विमान एयर इंडिया का जो नियमित अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पर्यटकों की तादाद को देखते हुए विमान कंपनियों ने अपनी सेवाएं और बढ़ा दी हैं। अब ज्यादा फ्लाइट हो जाने से किराए में भी इजाफा होगा। अप्रैल महीने में धर्मशाला से दिल्ली का किराया चार हजार से पांच के बीच ही रहेगा। वहीं, बात कांगड़ा से चंडीगढ़ का किराया अप्रैल महीने में 2500 और 3000 के बीच रहेगा और कांगड़ा से शिमला का किराया मात्र 1500 से लेकर 2000 के बीच ही रहेगा। निदेशक ने कहा कि शायद अप्रैल महीने में चंडीगढ़ से नोएडा और देहरादून तथा जयपुर से भी जोडऩे की पूर्ण संभावना बनी हुई है।