पठानकोट चौक पर दो कार और बाइक की टक्कर, कोई हताहत नहीं
जोगिंद्रनगर सोमवार को पठानकोट चौक पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक सड़क दुर्घटना में दो कारों और एक बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के समय चौक पर भारी यातायात था, लेकिन सौभाग्य से इस घटना में किसी को चोटें नहीं आईं। घटना के बाद सभी पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया। दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।