डीसी आबिद हुसैन सादिक 'कहलूर गौरव अवॉर्ड 2025' से स्मानित
गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन और लाडली फाउंडेशन की बैठक बचत भवन में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक को गोबिंद सागर झील और कोल डैम को वॉटर स्पोट्र्स के लिए नोटिफाइड करवाने, बांदला धार में पैराग्लाइडिंग अधिसूचना को सुचारु रूप से लागू करवाने और बिलासपुर को विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभारने में उनके योगदान के लिए 'कहलूर गौरव अवॉर्ड 2025' से सम्मानित किया गया। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जिले में एडवेंचर और वॉटर स्पोट्र्स गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि भविष्य में हॉट बैलून, पैरामोटर, पैरासेलिंग जैसी गतिविधियों को भी सुचारु रूप से शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन गोबिंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सराज अख्तर ने की। इस अवसर पर गोबिंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के प्रधान सराज अख्तर, पंकज ठाकुर, शालु, शीला सिंह, विक्की ठाकुर, हिमाचल एडवेंचर वॉटर एंड ऐरो एलाइड स्पोट्र्स एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर, नईम शेख, सत्यदेव शर्मा, श्यामलाल पंवार, नीलम सुद, रेखा बिष्ट, निर्मला राजपूत, हारून मोहम्मद, प्रीति भाटिया और शुभम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सभी संगठनों के प्रयासों की सराहना की और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।