1.17 ग्राम चिट्टा समेत तस्कर गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोट खाई में पुलिस ने एक युवक को नशीले पदार्थ चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अंकुश ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम जुब्बल सड़क पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को देखा, जिसने पुलिस को देखते ही अपनी जेब से एक पुड़िया फेंकने का प्रयास किया।
गांव डालसर का रहने वाला आरोपी
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और जब पुड़िया की जांच की गई, तो उसमें 1.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान गांव डालसर कोट खाई के रहने वाले 24 वर्षीय दिनेश शर्मा के रूप में हुई है।
नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।