सोलन शहर को आज मिलेंगी चार करोड़ की सौगात
नगर निगम सोलन को रविवार को करोड़ों रुपए की सौगात मिलेगी। जब लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह और स्वास्थ्य मंत्री मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। पहले यह कार्यक्रम 27 दिसंबर 2024 को होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते यह टल गया। जानकारी के मुताबिक करीब चार करोड़ रुपए की विकासात्मक योजनाओं को लोगों को समर्पित किया जाएगा। कई नई योजनाएं निगम शुरू करवाने जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा उद्घाटन ओपन एयर थियेटर का है। इसका आगामी दिनों में युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। शहर का पहला थियेटर बनकर तैयार हो गया है। इस पर करीब 21.45 लाख रुपए खर्च हुए हैं। नगर निगम कई योजनाओं के उद्घाटन करवाएगा। इसमें वार्ड आठ में 10.83 लाख रुपए की लागत से जौणाजी रोड से धाली-नड़ोह तक सड़क का निर्माण, वार्ड 14 में 8.08 लाख रुपए की लागत से ओल्ड पिकअप यूनियन स्टैंड बाईपास सोलन पर पार्किंग का निर्माण, सपरून बाईपास पर 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पैदल रास्ते का शिलान्यास भी किया जाना है। मुख्य जल भंडारण टैंक की छत पर करीब 43.63 लाख रुपए, वार्ड छह में 21.45 लाख रुपए की लागत से जवाहर पार्क में बने ओपन एयर थियेटर, वार्ड आठ में करीब 18.23 लाख रुपए से नड़ोह में इंटरलॉक टाइल, प्राइमरी स्कूल नड़ोह स्कूल की ओर ड्रेन का निर्माण, वार्ड आठ में करीब पांच लाख रुपए से नड़ोह रोड पर लोहे की सीढियां, वार्ड-10 में 9.76 लाख रुपए की लागत से कोटला नाला से डाइट तक पेवर ब्लॉक और वार्ड 12 में 7.19 लाख रुपए की लागत से सन्नी साइड पार्क से गेरा हाउस तक एंबुलेंस रोड की रिपेयर शामिल है। इसके अलावा छह नई विकास योजनाओं के शिलान्यास होंगे जिनके निर्माण पर करीब 2.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वार्ड 10 के चौड़ीघाटी में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले जल भंडारण टैंक का शिलान्यास किया जाएगा।