12वीं के 47 स्टूडेंट्स ने दिया अर्थशास्त्र का पेपर
प्रदेशभर में मंगलवार को दसवीं और जमा दो की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। घुमारवीं के दो परीक्षा केंद्रों में दसवीं कक्षा के 502 विद्यार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी, जबकि जमा दो के 47 विद्यार्थियों ने इकनॉमिक्स की परीक्षा दी। परीक्षा का आयोजन सुबह 8: 45 से दोपहर 12 बजे तक किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थी समय से पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़े नियम लागू किए गए थे। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपने बैग, मोबाइल और अन्य सामग्री परीक्षा केंद्र के बाहर रखने के निर्देश दिए गए थे। परीक्षा प्रारंभ होने से पहले सुबह 8:45 बजे प्रश्नपत्र वितरित किए गए और 9 बजे उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की गईं। परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई गई। मंगलवार को उडऩदस्ते ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि नहीं पाई गई।