पीलिया के कारणों का नहीं हो रहा खुलासाकजिला मुख्यालय सोलन में बीते दिनों से लगातार
पीलिया के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग सहित नगर निगम और जल शक्ति विभाग सतर्क है पर अभी तक बीमारी फैलने का कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इससे संबंधित विभागों की चिंता बढ़ गई है। साथ ही शहर वासियों को भी बीमारी फैलने की चिंता सता रही है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से 20 मिनट उबाले पानी का सेवन करने की एडवाइजरी जारी की है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पीलिया के नए मामले आना जारी हैं। पिछले दो दिनों में कुल सात मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही शहर में पीलिया और डायरिया के मरीजों की संख्या 50 से पार हो गई है। शुरू में शहर के चंबाघाट और कथेड़ क्षेत्र से पीलिया और डायरिया के मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन अब देउंघाट और रबौन से भी पीलिया के मामले सामने आए हैं। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र चंबाघाट और कथेड़ में घर-घर जाकर सर्वे किया है। अब ऐसा ही सर्वे दूसरे क्षेत्रों में भी किया जा रहा है। सर्वे में आशा वर्कर्स के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों के साथ स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है।
पेयजल योजनाओं से 10 सैंपल भरे
स्वास्थ्य विभाग के साथ जल शक्ति विभाग भी पीलिया को देखते हुए एहतियात बरत रहा है। इसको देखते हुए अभी तक का अश्विनी खड्ड पेयजल योजना समेत तीन योजनाओं से सप्लाई बंद की गई है। इन पेयजल योजनाओं से 10 सैंपल भरे गए हैं। इसमें कंडाघाट भेजे गए सैंपल सही पाए गए हैं, जबकि सीएफएल लैब पुणे भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अश्विनी खड्ड, गिरि नदी योजना के बाद सोलन शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली दूसरी बड़ी योजना है। इसके बंद रहने से शहर को पानी सप्लाई करने का पूरा बोझ गिरि नदी पेयजल योजना पर आ गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी अश्वनी खड्ड से पानी की सप्लाई शुरू नहीं होती है, तो शहर में पानी की किल्लत होने की आशंका पैदा हो जाएगी।
जारी की एडवाइजरी
नगर निगम की कमिश्नर एकता कापटा ने पीलिया और डायरिया को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को पानी को उबालकर या फिल्टर कर पीने की सलाह दी है, ताकि पीलिया व अन्य किसी भी जल जनित बीमारी से बचा जा सके। स्ट्रीट वेंडर्स व अज्ञात स्रोत से उपलब्ध पानी को न पीएं। खाना बनाने या खाने से पहले अच्छी तरह साबुन से हाथ धोएं, अपने वाटर स्टोरेज टैंक को नियमित तौर पर साफ करवाएं, घर से सही तरीके से गारबेज व पानी की निकासी करें। बिना ढका हुआ व अधपका खाना खाने से बचें, फल व सब्जियों को धोने के बाद ही इस्तेमाल करें।
चंबाघाट और कथेड़ में फैलने लगा पीलिया
अश्विनी खड्ड के साथ दो अन्य योजनाओं पाटी कोलियां व सपरून को भी बंद किया गया है। पिछले कुछ दिनों से सोलन शहर के चंबाघाट और कथेड़ में पीलिया और डायरिया फैलने लगा है। इसे देखते हुए डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने जल शक्ति विभाग को इन क्षेत्रों को पानी की सप्लाई करने वाली योजनाओं को बंद करने के निर्देश दिए हैं, अब ऐसे ही मामले दूसरे क्षेत्रों से भी आने लगे हैं। हालांकि अभी मामले काफी कम आ रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग को सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।