खाता खुलवाने आए बैंक कर्मियों से ग्रामीणों की हुई तू-तू, मैं-मैं
आज दोपहर गांव इच्छी में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब हवाई अड्डा विस्तारीकरण मामले में मिलने वाली मुआवजा राशि को बैंकों में जमा करवाने के लिए खाता खुलवाने आए बैंक कर्मचारियों के विरोध में ग्रामीणों ने गो बैक, गोबैक के नारे लगाए और कहा कि वे किसी भी कीमत में न तो अवार्ड घोषित होने के हक में हैं और न ही बैंकों में खाता खुलवाने के। इससे पहले की स्थिति लड़ाई झगड़े में बदलती मौके पर पहुंचे संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश मोना ने माहौल को शांत करवाया और कर्मचारियों को अलर्ट करते हुए कहा कि वह इस मामले में गलती न करें। क्योंकि मामला अभी हाईकोर्ट के विचाराधीन है। उल्लेखनीय है के रजनीश मोना गत दिवस जिला प्रशासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर आगाह कर चुके हैं कि जब तक हाई कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता। तब तक किसी भी गांव के ग्रामीण के अवार्ड आदि घोषित न करें उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर कर्मचारी आते हैं और इस बीच ग्रामीणों के साथ लड़ाई झगड़े की स्थिति आ जाती है तो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार होगा। क्योंकि उन्हें हम पहले ही आगाह कर चुके हैं कि वह गांव में न आए।