तेलंगाना ने हिमाचल में दिखाई बिजली परियोजनाओं में रुचि
तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने वीरवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। मल्लू भट्टी ने सेली एचईपी (400 मेगावॉट) और मियार एचईपी (120 मेगावॉट) बिजली परियोजनाओं में रुचि व्यक्त करते हुए एक पत्र प्रस्तुत किया। तेलंगाना सरकार ने हिमाचल सरकार से इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन प्रस्तुत करने का आग्रह किया, ताकि मामले को आगे बढ़ाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इच्छुक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य पीएसयू/केंद्रीय पीएसयू से बीओओटी आधार पर 22 जल बिजली परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव के जवाब में तेलंगाना के बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने हिमाचल का दौरा किया है। इस दल ने विद्युत सचिव राकेश कंवर के साथ भी चर्चा की। टीम ने सेली और मियार जल विद्युत परियोजनाओं के स्थलों का भी दौरा किया और सिफारिश की है कि 100 मेगावॉट से अधिक जल बिजली परियोजना की क्षमता वाले स्थलों के लिए रुचि व्यक्त की जा सकती है। प्रदेश के लिए अधिक बिजली उत्पादन और राजस्व अर्जित करने की संभावनाएं तलाश करने की दिशा में यह कदम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।