अंबाला से हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
पंचकूला पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस की सिपाही सपना की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने सपना की हत्या के आरोप में उसके पति परविंद्र को गिरफ्तार किया है, जिसको पंचकूला पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश रहेगी। सपना के भाई गौरव ने परविंदर के खिलाफ पंचकूला पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसके जीजा ने उसकी बहन सपना की हत्या की है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच की और सपना के नया गांव के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और करीब छह दिन के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी परविंदर आर्मी में सिपाही के पद पर तैनात है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंचार्ज इंस्पेक्टर मनदीप ढांडा ने बताया कि परविंदर को पुलिस ने हत्या के करीब 6 दिन बाद अंबाला से गिरफ्तार किया है। सपना और परविंदर का घर चंडीगढ़ के नजदीक नया गांव में है। पुलिस के मुताबिक सपना की हत्या के बाद परविंदर सपना का शव गाड़ी में लेकर घर से निकला और पंचकूला मनसा देवी कांप्लेक्स में गाड़ी में शव छोड़ कर गाड़ी लॉक कर फरार हो गया। जांच के दौरान पुलिस को नया गांव से जो सीसीटीवी फुटेज मिली थी, उसमें परविंदर घटना वाले दिन सोमवार को जल्द सुबह गाड़ी लेकर बाहर जाते हुए और करीब सवा घंटा बाद पैदल वापस आते हुए दिखाई दिया था। शाम को इसी गाड़ी में सपना का शव पंचकूला के मनसा देवी कांपलेक्स में मिला था। पुलिस का कहना है कि सपना की हत्या की साजिश में परविंदर के अलावा कोई और भी शामिल है, इसका भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा हत्या के बाद परविंदर कहां-कहां गया, पुलिस यह तमाम जानकारी जुटाने का पुलिस प्रयास करेगी।