ग्राम पंचायत गाहर की दो पंचायतें बनाने की मांग
विकास मंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली बड़ी पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत गाहर की दो पंचायतें बनाने की मांग चल रही है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रस्ताव सरकार को भेजे हैं। पंचायत के विभाजन को लेकर नई पंचायत के स्वरूप ने लोगों के मन में असमंजस पैदा कर दिया है। ग्राम पंचायत गाहर के गांव जारोड़ा वासी चाहते हैं कि पंचायत से अलग होने वाली पंचायत का नाम जारोड़ा पंचायत रखा रखा जाए, इसलिए उन्होंने एक का प्रार्थना पत्र उपायुक्त को भेजा है। इसके अतिरिक्त इस प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और एक प्रतिलिपि खंड विकास अधिकारी घुमारवीं को भी दी है। लोगों का कहना है कि नई पंचायत का आवेदन जो पहले गया है उसके अनुसार जारोड़ा को पुरानी पंचायत के साथ रखा गया है जो गलत है क्योंकि पुरानी पंचायत घर की दूरी छ: किलोमीटर है। इसलिए जारोड़ावासियों ने उपायुक्त से आवेदन किया है कि जारोड़ा, केट, खस्वी, और पड़ोहरी को मिलाकर एक पंचायत का गठन किया जाए। इन गांव की आवादी 1000 से ज्यादा है जो अलग पंचायत के लिए संख्या उपयुक्त है। ग्राम सुधार समिति जारोड़ा के प्रधान अमर नाथ भारद्वाज ने बताया कि नई पंचायत के भवन के लिए सरकारी प्राथमिक पाठशाला जारोड़ा के पास जमीन उपलब्ध है। उनके आवेदन के अनुसार पंचायत का निर्माण सभी गांव के लिए सुविधाजनक रहेगा।