पलाहोटा स्कूल में बच्चों के लिए कंप्यूटर लैब का हुआ शुभारंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलाहोटा में कंप्यूटर लैब का शुभारंभ करके बच्चों के लिए समर्पित की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पलाहोटा के प्रधान भुवनेश्वर ठाकुर ने मुख्य अतिथि में रूप में शिरकत की। यह जानकारी पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य कर्म सिंह भारती ने दी। उन्होंने पाठशाला की तरफ से मुख्य अतिथि का टोपी पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हाईटेक बनाने के लिए सरकार द्वारा सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिसका लाभ स्थानीय जनता को अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करके लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देखा देखी में निजी पाठशालाओं में भारी भरकम फीस देकर बच्चों को पढ़ाने की होड़ लगी हुई है, जबकि सरकारी स्कूलों में चयन परीक्षा पास करके आए स्टाफ के साथ बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। कंप्यूटर साइंस के प्रवक्ता कमलेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल में विभाग की तरफ से 4 कंप्यूटर बच्चों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके साथ-साथ विभाग की तरफ से दी गई चार एलईडी के साथ चार स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए गए हैं, जिसमें छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हाईटेक कंप्यूटर शिक्षा से लाभान्वित होंगे। कहा कि उच्च तकनीकी से सुसज्जित कंप्यूटर और एलईडी सीधे रूप से वाईफाई सिस्टम से जोड़कर संचालित किए जा रहे हैं। कहा कि प्रौद्योगिकी के इस दौर में बच्चों को दी जाने वाली इन सुविधाओं से उन्हें हर तरह से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर पाठशाला बच्चों समेत समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।