डॉ. अंबेडकर पार्क का काम रुकवाने पर ग्रामीणों का विरोध
खड्ड पंचायत में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पार्क के कार्य को हरोली बीडीओ प्रशासन की तरफ से रोके जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, जिस कारण उनमें आक्रोश है। इस संबंध में एडीसी महेंद्र पाल को ज्ञापन दिया गया और जल्द पार्क का मुद्दा हल करने की गुहार लगाई जिसको मनरेगा व 15वें वित्त आयोग में 5 लाख रुपए मंजूर है। यह पार्क मौके की सरकार की रुकावट है। यह सरकार हरोली में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का एक भी भवन नहीं बना सकी और एक भी मूर्ति भी नहीं लगा सकी, बल्कि रोकने का प्रयास कर रही है। हमारी सरकार से मांग है अगर सरकार की मंशा सही है तो पंचायत खड्ड में अंबेडकर भवन बनाया जाए ताकि करनी-कथनी का पता चल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि खड्ड पंचायत में अवैध कब्जे को एसडीएम हरोली सह दे रहे हैं ताकि सरकारी जमीनों का खाली करवाया जा सके जिससे पंचायत खड्ड का विकास सुचारु रूप से न चले। अगर मांगें नहीं मानीं तो जल्द आंदोलन किया जाएगा और अवैध कब्जों को हटाया जाए। इस दौरान खड्ड पंचायत प्रधान वीरेंद्र हीर, उपप्रधान रविंद्र खसरू, पंच कमला देवी, गुरपाल सिंह, सुभाष चंद, राकेश कुमार, सोनी लाल और गांववासी मौजूद रहे।