भदसाली में तीन झुग्गियां जलीं, 30 हजार का नुकसान
उपमंडल हरोली के तहत भदसाली में शुक्रवार दोपहर झुग्गियों में आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र ऊना की टीम मौके पर पहुंची। समय रहते विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जिस समय आग लगी उस समय अधिकतर झुग्गियां खाली थीं। प्रवासी मजदूर मजदूरी करने के लिए अपने कामों पर गए हुए थे। स्थानीय लोगों की ओर से इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। विभाग ने मौके पर पहुंचकर एक दर्जन झुग्गियों को जलने से बचाया। इस घटना में तीन झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस दौरान करीब 30 हजार का नुकसान का आकलन किया गया है। स्टेशन फायर अधिकारी ऊना अशोक राणा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दो गाड़ियों को टीम सहित मौके पर भेजा गया। इस घटना में तीन झुग्गियां जली हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। क्षेत्र में निजी भूमि पर बिना सुरक्षा व्यवस्था के झुग्गियों का निर्माण कर डाला है। प्रशासन के बार-बार आगाह करने के बावजूद न तो निजी भूमि मालिक जागे हैं और न ही झुग्गियों का निर्माण थमा है। इससे आग लगने की घटनाएं घटित हो रही हैं। चंद पैसे कूटने के चक्कर में निजी भूमि मालिक भी प्रवासियों को झुग्गियों का निर्माण करने के लिए जगह दे देते हैं। वहां पर न तो मानकों के तहत सुरक्षा की कोई व्यवस्था हाेती है और न ही कोई पुख्ता इंतजाम है। दूसरी ओर अभी गर्मियां शुरू भी नहीं हुई हैं और आग की घटनाएं सामने आना शुरू हो गई हैं। पहले बसाल, पंडोगा, लालसिंगी, टाहलीवाल, गगरेट समेत अंब क्षेत्र में झुग्गियों में आग लगने की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। एसडीएम हरोली विशाल शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में तीन झुग्गियों में आग लगने की घटना की जानकारी मिली है। समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है।