खंड विकास अधिकारी तालमेल बिठाकर करें कार्य
कुल्लू के बचत भवन में बहुद्देशीय बैठक कक्ष में सोमवार को आनी, भुंतर, नग्गर, निरमंड, बंजार तथा कुल्लू के खंड विकास अधिकारियों, विभिन्न विभागों के तकनीकी सहायकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीसी तोरुल एस रवीश ने की। इस दौरान सभी विकास खंडों के विकास कार्यों तथा लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि पंचायत घरों के निर्माण, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, ज्ञान केंद्रों के निर्माण, पंचायत निरीक्षण, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन तथा संचालन, तरल कचरा प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, हिम ईरा कैंटीन के निर्माण, संवाद ग्राम सेवा योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन निर्माण एवं मनरेगा से कार्यों को पूरा किया जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को लोगों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने के निर्देश दिए। नए भवनों के निर्माण के लिए भूमि का चयन, ज्ञान केंद्रों में अखबारों और पत्रिकाओं को उपलब्ध करवाने के लिए, मनरेगा के अंतर्गत निर्माण सामग्री तथा श्रम को नियमानुसार 60:40 के अनुपात में करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद अधोसंरचना निर्माण करने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व तथा खेलो इंडिया स्कीमों के अंतर्गत करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि आरसेटी के अंतर्गत संचालित किए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम अब आरसेटी के अपने भवन में संचालित किए जाएंगे। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि पंचायत की विभिन्न पुरानी स्वीकृत परिसंपत्तियों के निर्माण को जल्द पूरा करें तथा सामुदायिक भवनों के निर्माण को उस क्षेत्र की आवश्यकता के मुताबिक ही अमली जामा पहनाएं। उन्होंने वर्ष 2023- 24 के 15 वित्त आयोग में जिला परिषद, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत शेयर से किए जाने वाले मंजूर हुए कार्यों को तेजी से अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए।
लोन के लिए बेहतर कार्य करने वाले बैंकों को किया स्मानित
कुल्लू के देव सदन में हिमाचल राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व अग्रणी जिला बैंक के संयुक्त तत्वाधान में लोन दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीसी ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इसमें जिले के सभी विकास खंडों में वित्तीय साक्षरता के तहत वित्तीय साक्षरता सामुदायिक संसाधन व्यक्ति, स्वयं सहायता समूहों तथा इस अभियान के अंतर्गत लोन के लिए बेहतर कार्य करने वाले बैंकों को स्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह में कार्य कर रही महिलाओं को अपने विभिन्न उत्पादों की बिक्री करने की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर शी हाट बनाई जा रही हैं।