धर्मशाला में पुलिस कांस्टेबल भर्ती:1296 अभ्यर्थियों का फूला दम, 276 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की परीक्षा
धर्मशाला स्थित पुलिस मैदान में आयोजित प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के दौरान सोमवार को 276 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे, जबकि 1296 अभ्यर्थी मैदानी बाधाएं पार करने में असफल हो गए। भर्ती प्रक्रिया के तहत 100 मीटर और 1500 मीटर दौड़ के साथ ऊंची कूद अभ्यर्थियों के लिए चुनौती साबित हो रही है। सोमवार को कांगड़ा जिले के 2250 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 1572 अभ्यर्थी मैदान में पहुंचे, जबकि 678 अनुपस्थित रहे। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है।मंगलवार को भी 2250 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सुबह छह बजे तक मैदान में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रक्रिया को समय पर, यानी सात बजे से शुरू किया जा सके।