स्वच्छ शहर समृद्ध शहर कार्यक्रम पर नाहन नगर परिषद द्वारा जागरूकता कार्यक्रम
शहरी निकायों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए शुरू किए गए स्वच्छ शहर समृद्ध शहर कार्यक्रम के तहत सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज नगर परिषद द्वारा एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगर परिषद और नगर पंचायत से जुड़े सफाई निरीक्षकों और सफाई कर्मचारियों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में नगर परिषद नाहन, नगर परिषद पांवटा साहिब और नगर पंचायत राजगढ़ के करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सफाई निरीक्षकों और कुछ सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चर्चा की गई कि कैसे शहरी क्षेत्रों कूड़े का सही निष्पादन सुनिश्चित हो। नगर परिषद के कर्मचारी लोगों को कूड़े के सही निष्पादन के लिए जागरुक कर रहे हैं और यह अपील लोगों से की जा रही है कि घर से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग लिफाफो में दे ताकि उसके निष्पादन में कोई समस्या ना हो।