राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला: आस्था और परंपरा का महाकुंभ आज से शुरू प्रवेश द्वार चांबी में देवी-देवताओं का भव्य स्वागत
शुकदेव मुनि की तपोस्थली सुकेत नगरी में आज आस्था का महाकुंभ राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला का विधिवत आगाज होने जा रहा है। इससे पूर्व मंगलवार को मेला के शुभारंभ से एक दिन पूर्व शहर के प्रवेश द्वार चांबी में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित विशेष आयोजन में देवी-देवताओं ने शिरकत की।
इस दौरान राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला में पधारने पर देवी-देवताओं का सुंदरनगर प्रशासन और सुकेत सर्व देवता कमेटी ने स्वागत किया। इस मौके पर चांबी में बड़ा देव कमरूनाग, देव श्री मूल मांहूनाग बखारी, देव महासू, देव बड़ेयोगी महाराज, शीतला माता, काली माता, देव माहूंनाग जयदेव सहित अन्य देवी-देवता मौजूद रहे। एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, तहसीलदार अंकित शर्मा, बीडीओ विवेक चौहान, सुकेत सर्व देवता कमेटी अध्यक्ष अभिषेक सोनी, रोशनलाल शर्मा, जयराम,देवकी नंदन, युधिष्ठिर सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे। एसडीएम अमर नेगी, तहसीलदार अंकित शर्मा ने सर्वप्रथम बड़ा देव कमरूनाग और देव श्री मूल मांहूनाग का विधिवत पूजन किया। इसके उपरांत सभी देवी-देवता राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला के लिए प्रस्थान कर गए हैं। गौरतलब है कि पांच दिवसीय राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला का 2 से 6 अप्रैल तक आयोजन किया जा रहा है। इस देव समागम को लेकर सुंदरनगर शहर पूरी तरह पुर्ण रूप से सज गया है। आज से शहर में देवी-देवताओं का आगमन शुरू हो गया है। डोल नगाड़ों, करनाल की धुनों के साथ आलैखिक तथा देवमयी हुए इस परिवेश में स्वर्ग की अनुभूति प्रतित हो रही है। जानकारी देते हुए सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक सोनी ने बताया कि आज देव परंपरा अनुसार देवी-देवताओं का स्वागत सुंदरनगर की सीमा क्षेत्र चांबी में किया गया। इस अवसर पर प्रशासन और सुकेत सर्व देवता कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। देवी-देवताओं का विधिवत पूजन कर उनका सुंदरनगर की सीमा पर स्वागत किया। वहीं एसडीएम सुंदरनगर एवं अध्यक्ष राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला कमेटी अमर नेगी ने कहा कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला की तैयारियां पूरी कर दी गई है। देवी देवता के बैठने की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई है। देवी-देवताओं के कारदारों को किसी तरह की समस्या ना आए इसके लिए प्रशासन और सुकेत सर्व देवता कमेटी कार्य कर रही है।