शिक्षा विभाग में भरे जा रहे 15 हजार पद: शिक्षा मंत्री
76वां गणतंत्र दिवस हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अणू के सिंथेटिक ट्रैक मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री रोहित ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। परेड कमांडर एसआई अंदेश कुमार की अगुवाई में आयोजित परेड में पुलिस, होमगाड्र्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की टुकडिय़ों तथा विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने शानदार मार्चपास्ट किया। इस अवसर पर सभी जिलावासियों को बधाई देते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण दिन है। वर्ष 1950 में इसी दिन हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई थी और भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बना था। स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को नमन करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेनाओं में हमीरपुर जिले का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि भीषण आपदा से प्रभावित हुए हजारों परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का पैकेज का प्रावधान करके बहुत बड़ी राहत प्रदान की थी। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों के लिए अलग से न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करके और दूध के दामों में भारी बढ़ोतरी करके पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी नए मेडिकल कॉलेजों के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श अस्पताल का प्रावधान करके लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू की है और विभिन्न विभागों में हजारों पद भरने का निर्णय लिया गया है। अकेले शिक्षा विभाग में ही लगभग 15 हजार पद भरे जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने और विभिन्न संस्थानों के संसाधनों के भरपूर उपयोग के लिए क्लस्टर सिस्टम लागू किया गया है। पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई आरंभ करने का निर्णय लिया गया है और प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए 6200 एनटीटी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी प्रदान की गई है। शिक्षा विभाग में पांच वर्षों के बाद उपनिदेशकों की पदोन्नति वर्तमान सरकार ने ही की है। कॉलेज प्रिंसिपलों के पद भी भरे गए हैं। प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। हमीरपुर जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी इन संस्थानों के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया स्मानित
समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं सचिवों, डिजिटल सेवाएं देने वाले राशन डिपुओं के सेल्समैनों एवं सहकारी सभाओं के सचिवों और प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को स्मानित किया। उन्होंने परेड के प्रतिभागियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार और कैप्टन रणजीत सिंह, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, पूर्व विधायक अनीता वर्मा और मनजीत डोगरा, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, सुभाष ढटवालिया, सुमन भारती, कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान, एसपी भगत सिंह ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।