बिलासपुर अस्पताल में एमडी छुट्टी पर तो चिकित्सा अधीक्षक ने खुद चेक किए मरीज
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह स्वयं मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए वार्ड में पहुंच गए। दरअसल, जिला अस्पताल बिलासपुर में एमडी दो दिन के अवकाश पर चल रहे हैं। वार्ड में भर्ती हुए मरीजों को स्वास्थ्य जांच के लिए काफी दिक्कतें हो रही थीं। ऐसे में सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह स्वयं मरीजों की जांच करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती महिला व पुरुष मरीजों की जांच की। ऐसे में कुछ मरीज ऐसे भी थे, जो ठीक हो चुके थे, लेकिन एमडी विशेषज्ञ अवकाश पर होने के चलते उन्हें छुट्टी नहीं मिल पा रही थी। चिकित्सा अधीक्षक ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद कुछ मरीजों को छुट्टी भी कर दी। जिला अस्पताल बिलासपुर में इस तरह से पहली बार कोई स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी चिकित्सकों की छुट्टी होने पर स्वयं मरीजों की जांच करने वार्ड में गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए नए- नए प्लान भी तैयार करते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अस्पताल परिसर के ईएनटी वार्ड में इंटीग्रेटिड लैब बनाने का भी निर्णय लिया है। इससे मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल के अंतिम छोर पर नहीं जाना पड़ेगा। 1 करोड़ रुपए से बनने जा रही इस लैब का कार्य शुरू भी हो गया है और जल्द ही यह बनकर तैयार भी हो जाएगी। इसी के साथ उन्होंने अस्पताल में तैनात चिकित्सकों को सुबह 10:00 बजे ओपीडी में पहुंचने के आदेश भी जारी किए है। वहीं, सब पर पूरा चेक रखने के लिए ओपीडी में जाकर औचक निरीक्षण भी करते हैं।