चंबा में कशमल का अवैध कटान जारी, लगाई जाए रोक
चंबा में कशमल की अवैध कटान और दोहन को रोकने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता कश्मल बचाओ अभियान और जागरूकता अभियान के तहत एकजुट हुए हैं। इस गंभीर मुद्दे को लेकर आज उत्तम चंद वशिष्ठ के नेतृत्व में उपायुक्त (डीसी) कार्यालय चंबा में एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है ताकि कशमल के अवैध दोहन को रोका जा सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों द्वारा कशमल का अवैध दोहन मनमाने ढंग से किया जा रहा है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस निगरानी नहीं की जा रही है। इसके साथ ही पूर्व में दर्ज की गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी मांगों में बताया कि संबंधित विभागों द्वारा निष्पक्ष जांच की जाए और पहले से दर्ज शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो। इसके साथ ही सूचना का अधिकार आरटीआई के तहत मांगे गए दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं। वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन को बार-बार ईमेल से सूचित करने के बावजूद जवाब न मिलने की स्थिति में स्पष्ट जानकारी दी जाए। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने इस मुद्दे पर तत्काल प्रभाव से उचित कार्रवाई नहीं की, तो वे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और जनहित याचिका का सहारा लेंगे। साथ ही, रोष प्रदर्शन रैली, धरना प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान और व्यापक जन-जागरण अभियान चलाने की भी योजना बनाई गई है।