कुल्लू के आर्यन ने नेशनल कुराश में जीता सोना
साईं स्टार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर, कुल्लू के छात्र आर्यन ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित नेशनल कुराश प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। आर्यन ने नेशनल प्रतियोगिता से पहले राज्य स्तर पर भाग लेकर जूड़ो और कुराश में स्वर्ण पदक हासिल किए थे। जूड़ो में भी आर्यन ने नेशनल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जोकि लुधियाना में हुई थी। हिमाचल प्रदेश की कुराश टीम ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया, जिसमें 32 खिलाड़ी शामिल थे। आर्यन ने बताया स्कूल के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक कमल सिंह ने उन्हें खेल का प्रशिक्षण दिया, जिसकी बदौलत वह इस खेल में स्वर्ण पदक जीतने में सफल हुए। इसके साथ आर्यन ने बताया कि साईं स्टार स्कूल के प्रधानाचार्या अंजना ठाकुर और स्कूल प्रबंधन का पूर्ण सहयोग रहा है। स्वर्ण पदक जीतने पर स्कूल प्रांगण में अध्यापकों व विद्यार्थियों ने आर्यन का फूल मालाएं पहनाकर उसका स्वागत किया। कमल सिंह ने कहा कि आर्यन बहुत मेहनत करता हैं और भविष्य में अवश्य ही बहुत बड़ी सफलता हासिल करने की क्षमता रखता है।