शिमला की रित्वि ने पांच स्विमिंग इवेंट में रचा इतिहास
उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में हिमाचल स्विमिंग टीम के वरिष्ठ कोच एवं टीम मैनेजर इशान अख्तर ने बताया कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स-2025 में हिमाचल के विभिन्न जिलों से संबंधित भूषण ठाकुर, नेहा चौहान, रित्वि गुप्ता, मनसिहज सिंह ने नेशनल गेम्स उत्तराखंड में स्विमिंग चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन किया। इशान अख्तर ने बताया कि पुरुष वर्ग में भूषण ठाकुर 50 मीटर फ्री-स्टाइल एवं 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, मनसहज सिंह 50 मीटर बैक स्ट्रोक, तथा महिला वर्ग में नेहा चौहान 50 मीटर फ्रीस्टाइल, रित्वि गुप्ता 100 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 100 मीटर बैकस्ट्रोक 200 मीटर बैकस्ट्रोक एवं 50 मीटर बटरफ्लाई इत्यादि इवेंट में भाग लिया। 6 फरवरी को स्विमिंग हैड आफिस बिलासपुर पहुंचने पर होगा खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत। इसके अलावा शिमला की रित्वि गुप्ता ने पांच स्विमिंग इवेंट में भाग लेकर हिमाचल में इतिहास रचा है। हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय धीमान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के वाटर स्पोट्र्स संबंधित खेलों में सिर्फ स्विमिंग गेम्स के ही चार खिलाड़ी नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई हुए थे। हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के अंतर्गत उत्तराखंड में आयोजित 38 वें गेम्स नेशनल में खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन हेतु कोच एवं खिलाड़ी बधाई के पात्र है।