पीजीआई चंडीगढ़ के लिए देंगे निशुल्क एंबुलेंस
कुल्लू की समाजसेवी कार सेवा दल संस्था एक बीमार व जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आई है। संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह डांग ने बताया कि मंडी जिला के पधर निवासी राजेंद्र पर बीते दिसंबर महीने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया। जिससे उन्हें काफी गंभीर चोटें आई। उसके बाद डॉक्टरों द्वारा इन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया। जहां पर इनका ट्रीटमेंट लगातार हो रहा है। बीच में उन्हें नर्सिंग केयर के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया। राजेंद्र का बेटा राहुल जो कि मनाली में किसी निजी होटल में काम करता है ने नौकरी छोड़कर अपने पिता की देखभाल शुरू कर दी। घर में इनके अलावा कमाने वाला कोई नहीं है। उनकी दवाइयों का खर्चा भी लगभग एक दिन का 1000 रुपए के करीब आता है। इसलिए इनका बेटा राहुल अपनी समस्या को लेकर कार सेवा दल संस्था के कार्यालय में पहुंचा। उसने संस्था के सेवादारों को बताया कि उसे अपने पिता के इलाज के लिए चंडीगढ़ जाना है। परंतु उसके पास आने-जाने के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। आर्थिक तंगी के कारण वह प्राइवेट एंबुलेंस भी नहीं कर सकता। संस्था द्वारा उसकी समस्या को देखते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई और राहुल को आप सभी के सहयोग से कुल्लू से चंडीगढ़ पीजीआई आने-जाने की सुविधा के लिए कार सेवा दल संस्था की एम्बुलेंस सहयोग के तौर पर दी गई और उनकी आर्थिक तंगी को देखते हुए उन्हें हर महीने दवाइयों की मदद भी दी जाएगी।