सेब को दिल्ली में बेचने की साजिश रचने वाला गिरफ्तार
पिछले वर्ष 1 अक्तूबर को करीब 9 लाख 30 हजार रुपए के सेब लेकर परवाणू से राउरकेला के लिए रवाना हुए ट्रक में भरे सेब नियत स्थान न पहुंचाकर दिल्ली में ही बेच दिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक और गाड़ी मालिक को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अब पुलिस ने गाड़ी मालिक के चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अभी तक पुलिस ने ठगी कर दिल्ली में बेचे गए सेबों के 59 हजार रुपए व ट्रक को भी बरामद कर लिया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया मामला 9 अक्तूबर को परवाणू पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। यह शिकायत मोहाली के जिरकपुर निवासी जसपाल सिंह ने दर्ज करवाई थी। जसपाल चंडीगढ़ से जयहिंद रोड लाईन नाम से ट्रांसपोर्ट चलाता है। उसने बताया कि यह सेब मंडी परवाणू से सेब ढुलाई के लिए वाहन उपलब्ध करवा रहा है। उसने शिकायत में बताया कि एक अक्तूबर को उसने गाड़ी नंबर यूपी- 81एफटी-3742 परवाणू फल मंडी से सेब की 476 सेब की पेटियां ओडिशा के राउरकेला के लिए भेजी थी। यह गाड़ी पांच अक्तूबर से पहले अपने गंतव्य पर पहुंच जानी थी, लेकिन गाड़ी 9 अक्तूबर तक वहां नियत स्थान पर नहीं पहुंची। उसने बताया कि चालक व मालिक ने भी अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए। उसने संदेह जताया कि गाड़ी उपरोक्त के मालिक रिंकू कुमार और चालक राजीव कुमार ने धोखाधड़ी की नीयत से उपरोक्त सेब की पेटियों को बेचकर अमानत में खयानत की है। इस पर परवाणू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने ट्रक चालक मेरठ निवासी 55 वर्षीय राजीव कुमार को 15 अक्तूबर 2024 को मेरठ से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने वाहन मालिक रिंकू कुमार के चाचा सुरेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया। आरोप है कि सुरेंद्र कुमार ने ही रिंकू और राजीव की सेब को ठिकाने लगाने में मदद की। एसपी ने बताया कि पूछताछ के आधार पर इस वारदात में संलिप्त एक अन्य आरोपी वाहन मालिक रिंकू कुमार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गत दिवस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोप है कि रिंकू और राजीव ने रिंकू के चाचा सुरेंद्र सिंह की मिलीभगत से उपरोक्त सेब की पेटियां राऊरकेला ओडिशा पहुंचाने के बजाए दिल्ली में ही बेच दी। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान इन आरोपियों से ठगी कर बेचे गए सेब की राशि में से 59 हजार रुपए तथा वारदात में प्रयुक्त ट्रक नंबर यूपी 81 एफटी3742 को जब्त कर लिया है।