जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चच
जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने की। बैठक में जहां गत मुद्दों पर व्यापक चर्चा कर उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए। वहीं, नए मुद्दों पर भी संबंधित विभागों से उचित कदम उठाने को कहा। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने सभी विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा, ताकि जनहित से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा कर उचित निर्णय लिए जा सकें। जिला परिषद पंचायतीराज संस्थाओं में एक मुख्य कड़ी है, जिसके माध्यम से संबंधित सदस्यगण जनहित से जुड़े मामलों को सदन में रखते हैं, ताकि उनका समयबद्ध हल निकाला जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से सदन में रखे गए मुद्दों पर समयबद्ध उचित कदम उठाने को कहा, ताकि समस्याओं को जल्द हल किया जा सके। बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा रखे गए पुराने मुद्दों पर व्यापक चर्चा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जलशक्ति, बिजली बोर्ड, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, पुलिस, एसजेवीएनएल सहित अन्य विभागों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में सहायक उपायुक्त ओम प्रकाश यादव, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्ष ललिता पंचारस, विभिन्न जिला परिषद सदस्यों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।