कांगड़ा एयरपोर्ट को क्षेत्र का सबसे बढिय़ा हवाई अड्डा बनाएंगे: सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, जो वीरवार को नूरपुर दौरे पर थे, अचानक शाम को कांगड़ा हवाई अड्डे पर हेलिकॉप्टर में रिफ्यूलिंग के लिए लैंड हुए। इस दौरान उन्होंने कुछ बातें एयरपोर्ट पर निदेशक धीरेंद्र सिंह से कीं। हवाई अड्डा निदेशक ने मुख्यमंत्री से स्पष्ट किया कि एरोसिटी बन जाने से हवाई यात्रियों को बड़े-बड़े आलीशान होटलों में सुविधा मिलती तथा एयरोसिटी में बड़ा शॉपिंग कंपलेक्स होता है, जिनमें यात्रियों को विभिन्न विभिन्न आवश्यकता अनुसार सुविधा मिल जाती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव में एयरपोर्ट की कमेटी ने प्रस्ताव रखा था कि कांगड़ा एयरपोर्ट को कांगड़ा धर्मशाला के नाम पर जाना जाए, ताकि यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग करने में कोई दिक्कत न हो। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने एडीएम हरीश गज्जू को प्रस्ताव रखने के लिए कार्रवाई करने को कहा। जवानों की संख्या 98 तक बढ़ाने के बारे में भी स्वीकृति मिल गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया के जल्द भूमि अधिग्रहण का कार्य निपटा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संभावना व्यक्त की के कांगड़ा एयरपोर्ट क्षेत्र का सबसे बढिय़ा हवाई अड्डा बनकर उबरेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री एडीएम डॉ. हरीश गज्जू भी उपस्थित थे। इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू हेलिकॉप्टर द्वारा शिमला को रवाना हो गए।।