डसेंट ड्रेस को लागू करने में जबरदस्ती न की जाए : संघ्
हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला हमीरपुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में मीटिंग आयोजित की, जिसमें सरकार द्वारा डीसेंट ड्रेस को स्कूल तथा प्रबंधन कमेटी की सहमति से लगाए जाने तथा इसे बिना किसी जबरदस्ती के लागू किए जाने वाले शिक्षा मंत्री के बयान का स्वागत किया तथा शिक्षा क्षेत्र में किए जाने वाले महत्वपूर्ण बदलावों के लिए सरकार को बधाई दी। संघ का मानना है कि डीसेंट ड्रेस एक अलग बात है तथा ड्रेस कोड एक अलग बात। डीसेंट ड्रेस शब्द को ड्रेस कोड के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। जिससे समूचे प्रदेश में अध्यापक गुमराह हो रहे हैं। बुद्धिजीवियों का मानना है कि ड्रेस कोड लगाने से क्वालिटी एजुकेशन का आपस में दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है। बता दें कि हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए प्रपत्र में कहा गया है कि स्कूल मुखिया अपने स्तर पर आपसी सहमति से अध्यापकों के लिए ड्रेस कोड लगवाएं जिससे क्वालिटी एजुकेशन में खासा इजाफा देखने को मिलेगा परंतु किसी के पहनावे का शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे कोई संबंध हो सकता है। विभाग शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए जमीनी स्तर पर एक आकलन करे तथा परीक्षाओं के दौरान जो होता है उस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए तब जाकर गुणवत्ता लाई जा सकती है। संघ का यह भी कहना है कि शिक्षक एक स्कूल में जिस ड्रेस को अपनाएगा कुछ समय के बाद स्थानांतरित होने के पश्चात उसे दूसरे स्कूल में दूसरी ड्रेस बनवानी होगी। यदि वह अध्यापक 20 साल नौकरी करता है तो उसे कितनी बार अपनी ड्रेस बदलनी होगी। अधिकतर स्कूलों के मुखिया ड्रेस कोड के बहाने इसे जबरदस्ती लागू करने की कोशिश कर रहे हैं जो की कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संघ प्रदेश सरकार से यह आग्रह करता है कि यदि शिक्षकों को डीसेंट ड्रेस की जगह पर यदि ड्रेस कोड लगवाना है तो समूचे प्रदेश में एक ही ड्रेस कोड लगवाया जाए ताकि स्थानांतरण होने पर यह ड्रेस दूसरे स्कूल में भी उसके काम आ सके और ड्रेस एलाउंस भी दिया जाए। संघ शिक्षा विभाग से मांग करता है कि ड्रेस कोड जोकि केवल डिसेंट ड्रेस है, पर पुन: विचार करें और जारी किए गए प्रपत्र को वापस लें। संघ अध्यक्ष जिला हमीरपुर विकेश कौशल, महासचिव रविंद्र कुमार, वित्त सचिव विपन कुमार, मीडिया सचिव राजेश गौतम, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सुशील चौहान, राकेश चौहान, लक्ष्मीकांत, संजीव बंसल, रजनीश शर्मा तथा गलोड ब्लॉक अध्यक्ष अतुल शर्मा, भोरंज ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बरवाल, हमीरपुर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार, नादौन ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत कुमार, सुजानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत सिंह व बिझड़ी ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज, मुकेश, सुभाष ने मुख्यमंत्री सुक्खू से आग्रह किया है कि कमचारियों की भावनाओं के बारे में सोचें निर्देश जारी करें कि डीसेंट ड्रेस पर किसी प्रकार की जबरदस्ती न की जाए जिससे कर्मचारियों के हितों की रक्षा हो सके।