नगर परिषद ने बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया अभियान
जि दोला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद डीसी के निर्देशों के बाद एक्शन मोड में है। लगातार शहर में बढ़ते बेसहारा पशुओं के पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। शहर में बेसहारा पशुओं से जहां सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा था तो वहीं चारों तरफ गंदगी का आलम था। यह बेसहारा पशु राह चलते लोगों पर भी हमला कर रहे थे लेकिन अब नगर परिषद द्वारा बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए मुहिम तेज कर दी गई है। मीडिया से रूबरू हुए नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि बीते दिनों की अगर बात करें तो लगातार शहर में भी सहारा पशुओं की संख्या में इजाफा हुआ था यातायात प्रभावित करने समेत यह बेसहारा पशु गंदगी फैलाने में भी पीछे नहीं थे। डीसी सिरमौर के निर्देशों के बाद नगर परिषद ने बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए कार्य शुरू कर दिया है । उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 45 पशुओं को अलग-अलग गौशालाओं में भेजा जा चुका है आज भी अभियान लगातार जारी है। चौगान मैदान में बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां से सभी बेसहारा पशुओं को पड़कर गौशाला में भेजा जाएगा। ताकि शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त किया जा सके।