प्रदेश में एक साथ 7 ई-क्लीनिक का शुभारंभ, ग्राहकों को मिलेंगी सेवाएं
एम-स्वास्थ्य और कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (केसीसीबी) के सहयोग से प्रदेश में 7 ई- क्लीनिक का शुभारंभ बुधवार को किया गया। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सुलभ बनाने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। पहले चरण में इन 7 क्लीनिकों का उद्घाटन किया गया जो केसीसीबी की सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में ई-क्लिनिक का उद्घाटन केसीसीबी के विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। इसमें धर्मशाला में क्लीनिक का उदघाटन केसीसीबी के चेयरमैन कुलदीप पठानिया और जीएम राकेश शर्मा ने किया, जबकि हमीरपुर में केसीसीबी के निदेशक देशराज ठाकुर और एजीएम एचएस चांदला ने किया, जबकि नादौन में मोती जोशी और जीएम वीनू शर्मा ने उद्घाटन किया। इसके अलावा कुल्लू में निदेशक प्रेमलता ठाकुर और एजीएम रजनी सूद, नूरपुर में चंद्रशेखर, ऊना में निदेशक बलवंत सिंह ठाकुर और एजीएम कमलजीत सिंह, देहरा में क्लीनिक का उद्घाटन निदेशक सुनील कुमार और वीरेंद्र सिंह द्वारा एजीएम संजीव राणा ने क्लीनिक का उदघाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में एम-स्वास्थ्य के प्रतिनिधि देबल ऋषि बनर्जी और अनूप पराशर भी उपस्थित रहे। उन्होंने ई-क्लीनिक के माध्यम से प्रदान की जाने वाली तकनीकी प्रगति और स्वास्थ्य सेवाओं के लाभों को साझा किया। एम- स्वास्थ्य और केसीसीबी का यह सहयोग, प्रौद्योगिकी सक्षम ई- क्लीनिकों के माध्यम से किफायती और सुलभ चिकित्सा परामर्श, डायग्नोस्टिक सेवाएं और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। केसीसीबी के चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कहा कि यह पहल सामुदायिक उत्थान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एम- स्वास्थ्य के साथ इस सहयोग के माध्यम से हम स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों को दूर कर हिमाचल प्रदेश के लोगों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में काम कर रहे हैं। ये ई- क्लीनिक पारंपरिक स्वास्थ्य सुविधाओं के बोझ को कम करने में और लोगों को अपनी सेहत का सुधार रखने के लिए प्रेरित करेंगे। सात क्लीनिकों का यह शुभारंभ इस व्यापक पहल का पहला चरण है, जिसका उद्देश्य राज्य भर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।